Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 5:03 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बकरी के मेमना की बरामदगी को लेकर मारपीट

46 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

गोवर्धन। अन्यौर से बकरी का मेमना चोरी हो गया। सब्जी मंडी में पल्लेदार के पास मेमना का सुराग मिला। मालिक उसे लेने मंडी पहुंचा। मंडी में पल्लेदार से मेमना वापस मांगा। इस पर मारपीट हो गई। पल्लेदार ने धारदार हथियार से सुराग देने वाले व्यक्ति पर प्रहार कर दिया। उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सुराग देने वाला घायल युवक और मालिक बकरी के मेमना को लेकर थाने पहुंचे। जिन्हे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को भूदेव निवासी अन्यौर के घर से बकरी का मेमना चोरी गया था। भूदेव ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। गुरुवार को गांव का सतीश पुत्र रत्तो गोवर्धन डीग मार्ग स्थित सब्जी मंडी से सब्जी लेने गया। वहां एक पल्लेदार के पास मेमना दिखाई दिया। इसकी जानकारी सतीश ने भूदेव को दे दी। भूदेव मेमना को लेने मंडी पहुंच गया। पल्लेदार से मेमना मांगा।

 

आरोप है कि पल्लेदार ने सतीश पर धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया। सिर से ब्लैड निकलने पर सतीश और भूदेव मेमना को लेकर थाने पहुंचे। थाने में तहरीर दी। पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। भूदेव ने बताया बकरी का मेमना चोरी कर लिया था, जिसे लेने गए तो आरोपियों ने दरांती से सिर में प्रहार कर दिया है। अस्पताल में उपचार के लिए पुलिस के साथ आए हैं।

थानाध्यक्ष नितिन कसाना ने बताया कि बकरी का बच्चा चोरी के संबंध में तहरीर मिली है। बकरी का बच्चा बरामद कर लिया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़