क्या सपा को फायदा पहुंचाएगा ‘रामचरितमानस विवाद’? पढ़िए राजभर ने क्या कहा ?

68 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

यूपी में पिछड़ों की राजनीति करने का दावा करने वाले ओम प्रकाश राजभर फिर से भाजपा के लिए सॉफ्ट नजर आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद वह लगातार अखिलेश यादव और उनके साथियों पर निशाना साध रहे हैं। बीते मंगलवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा के समर्थन में बड़ा दावा किया।

उन्होंने कहा कि पिछड़ी जातियों में प्रभावशाली माने जाने वाली मौर्य, पटेल, लोध, कोरी, निषाद भाजपा के साथ हैं। इसके अलावा ब्राह्मण और राजपूत पूरी तरह से भाजपा के साथ हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाले चुनावों में इन जातियों में कोई भी समाजवादी पार्टी का समर्थन नहीं करेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top