ट्रैक्टर ट्राली ने व्यक्ति को कुचला, अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु

68 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

भाटपार रानी देवरिया। एक व्यापारी जो कि भाटपार रानी में मालवीय रोड का रहने वाला था जिसका नाम विनोद गुप्ता था और उसी रोड में उसकी दुकान भी थी वह किसी कार्यवश अपनी दुकान बंद करके रसिया मोड़ के पास गया था, वहीं पर किसी ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा कुचल जाने से घायल हो गया। वहां के स्थानीय लोगों की मदद से भाटपार रानी की पुलिस को सूचना दी गई तथा तत्काल भाटपार रानी पुलिस मौके पर पहुंचकर उस घायल को अपनी जीप में लादकर भाटपार रानी पीएससी पहुंचाया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार के बाद उस व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल ले जाते समय व्यापारी का मृत्यु हो गई। इस घटना को सुनकर भाटपार रानी के व्यापारी भी भाटपार रानी पीएससी पर भारी संख्या में पहुंच गए तथा पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाई गई और ट्रैक्टर को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top