क्रेन की टक्कर से झंडा फहराने जा रहे बीडीओ की हो गई मौत

65 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

गोंडा: गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए ब्लॉक मुख्यालय जा रहे गोंडा के कटरा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी रामप्रवेश मौर्य की सड़क हादसे में मौत हो गई। बीडीओ के निधन से प्रशासनिक अमले में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। खंड विकास अधिकारी राम प्रवेश मौर्य की तैनाती कटरा बाजार ब्लॉक में थी।

गुरुवार की सुबह गणतंत्र दिवस के मौके पर वह राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए ब्लॉक मुख्यालय जाने के लिए गोंडा से निकले थे। कुछ ही दूरी पर वह कटरा मार्ग पर महादेवा रेलवे क्रासिंग पर पहुंचे तो क्रासिंग बंद थी। इस पर वह अपनी कार से उतरकर बाहर खड़े हो गए और पानी पीने लगे। इसी बीच ओवरब्रिज निर्माण में लगे एक क्रेन ने उन्हें ठोकर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि क्रेन का चालक क्रेन बैक कर रहा था और बीडीओ बैक होते क्रेन को देख नहीं सके। क्रेन की ठोकर लगने से वह सड़क पर गिर गए और उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस की छानबीन में बीडीओ की पहचान हुई। तत्काल इसका सूचना प्रशासनिक अफसरों को दी गई तो पूरे अमले में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं बीडीओ राम प्रवेश के निधन की खबर से कटरा ब्लाक में भी मातम पसरा गया।‌

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top