देवेन्द्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट
तिंदवारी। शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर तिंदवारी मतदान केंद्र स्तरीय संचालन समिति की आवश्यक बैठक राम प्रसाद दीक्षित डिग्री कॉलेज सोनरही में आयोजित हुई, जहां आगामी रूपरेखा तय करते हुए मतदाता संपर्क अभियान को व्यापक रूप से चलाने का आह्वान किया गया।
सोमवार को महापुरुषों के चित्र में माल्यार्पण व दीप पूजन के साथ मतदान केंद्र स्तरीय बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि शिक्षक मतदाताओं से संपर्क करते हुए पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करना है। लगातार हम लोग विभिन्न चुनावों में भाग लेते हुए और उनमें ऐतिहासिक विजय प्राप्त करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। मतदाता संपर्क की सतत योजना के साथ उसका प्रमुख तय करते हुए कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधी विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं। निश्चित ही भाजपा इस चुनाव को भी जीत कर दिखाएगी। बैठक में उपस्थित जिला महामंत्री भाजपा अखिलेश नाथ दीक्षित ने विषय वस्तु रखते हुए आगामी कार्य योजना बताई। बैठक का संचालन समिति चुनाव के विधानसभा से संयोजक आनंद स्वरूप द्विवेदी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एम एलसी चुनाव के मतदान केंद्र संयोजक अतुल दीक्षित, ब्लॉक प्रमुख अजय प्रताप सिंह, बबेरू चेयरमैन विजय पाल सिंह, चंद्र भूषण सिंह पटेल, प्रीतम गुप्ता राजा, आलोक मिश्रा, रजनीश द्विवेदी, सुंदर सिंह परिहार, अतुल सिंह, अरुण सिंह पटेल, अलख नारायण मिश्रा, राममिलन सिंह पटेल, मयंक शर्मा, अखिल पटेल आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."