राकेश तिवारी की रिपोर्ट
सलेमपुर, देवरिया । पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद इकाई देवरिया के तहसील का संगठनात्मक चुनाव नगर पंचायत सभागार सलेमपुर में जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार मल्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसका संचालन उदय प्रताप सिंह ने किया।
सलेमपुर तहसील पद पर फैज इनाम खान, करन यादव और शहबाज खान उपाध्यक्ष, सूरज सिंह राजपूत महामंत्री, राकेश तिवारी मंत्री, सुंदरम मिश्रा संगठन मंत्री, विद्या नंद संयुक्त मंत्री, रियाज लारी कोषाध्यक्ष, प्रवीण कुमार गुप्ता मीडिया प्रभारी तथा सूर्य प्रकाश, हरिशंकर प्रसाद, नंदू कुमार एवं अश्वनी प्रसाद को कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया।
पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक सत्य प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि पत्रकार हितों के लिए संगठन संघर्ष करता रहेगा। सरकार के आवासीय योजना में पत्रकारों के साथ साथ ग्रामीण स्तर के पत्रकारों को भी इस योजना से लाभान्वित किया जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौरसिया ने कहा कि जब हम पत्रकारीय धर्म का निष्पक्षता से निर्वहन करेंगे और अपनी मर्यादाओं में रहेंगे तो निश्चित तौर पर पत्रकार उत्पीड़न की घटनाएं नहीं होंगी। राष्ट्रीय प्रवक्ता एन डी देहाती ने कहा कि ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य पथ पर हम सच के साथ खड़े हैं।
प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप ने कहा की प्रेस को चौथे स्तंभ की मान्यता दिलाने के लिए संगठन संघर्ष करेगा। संगठन के सदस्यों का सामूहिक बीमा और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की सरकार से मांग किया जाएगा। जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार मल्ल ने कहा कि जनपद में निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित की पत्रकारिता करने के लिए कार्यशाला आयोजित किया जाएगा। पत्रकार उत्पीड़न समिति में संगठन के एक सदस्य को सम्मलित करने के लिए जिलाधिकारी देवरिया से प्रतिनिधि मंडल मिलेगा।
इस दौरान दिलीप भारती, गोविंद मिश्र, सुधेन्द्र पाण्डेय, मनउवर अंसारी, अजय पाण्डेय, वरूण मिश्र, अखिलेश कुमार, अश्वनी कुमार, राजू सिंह, दिवाकर देव यादव, भरत लाल पाण्डेय आदि पत्रकार सम्मलित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."