इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के समपार संख्या 112 ए (बेलपार ढाला) और भटनी रेलवे स्टेशन के समपार संख्या 115 ओवरब्रिज निर्माण के लिए शासन द्वारा स्टीमेट को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधन एसपी सिंह ने बताया कि रेलवे के ऊपर से गुजरने वाला पुल हिस्सा रेलवे के अधीन होता है जैसे ही इसकी स्वीकृति मिल जाती है काम शुरू हो जाएगा।
बता दें महीनों पहले देवरिया सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी ने भटनी में रेल उपरिगामी सेतु निर्माण का मुद्दा संसद में उठाया था। सेतु निगम ने भटनी में सेतु निर्माण के लिए करीब 42.08 करोड़ रुपये व भाटपाररानी के बेलपार में सेतु निर्माण के लिए सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा की पहल पर 46.53 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। दोनों जगह ओवरब्रिज निर्माण हो जाने से लोगो को आय दिन होने वाले जाम से निजात मिलेगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."