Explore

Search

November 1, 2024 8:06 pm

दर्जनों मुसहर परिवार का बनाया गया आधार, पेंशन व राशन कार्ड

2 Views

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

कांडी: झारखंड सरकार व गढ़वा जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे गुड गवर्नेंस कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कांडी प्रखंड के लमारी कला पंचायत सचिवालय में दर्जनों मुसहर परिवार का राशन कार्ड बनाया गया।

कांडी बीडीओ मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में लमारी कला पंचायत सचिवालय में घटहुआ कला पंचायत मुखिया कौशल्या देवी,लमारी कला पंचायत मुखिया शशि कुमारी,बीडीसी कमला देवी व उप मुखिया निर्मला देवी की उपस्थिति में लमारी कला गांव के हरिगांवा मोड़ पर रह रहे मुसहर परिवार एवं घाटहुआँ कला पंचायत के सेतो में रह रहे मुसहर परिवार का राशन कार्ड,आधार कार्ड व पेंशन बनाया गया।साथ ही सभी परिवार के सदस्यों के बीच राशन व साड़ी का वितरण किया गया। 

जानकारी देते हुए बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने बताया की मुसहर परिवार के जिन सदस्यों का आधार नही बना है उनका इनरोलमेंट कराया जा रहा है। जिनका बैंक में खाता नही खुला है उनका खाता खोला जा रहा है। जिनका आधार व बैंक खाता मौजूद है उनका राशन कार्ड, जॉब कार्ड व पेंशन बनाया जा रहा है और प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा घटहुआ कला के मुसहर को 1 बोरी चावल और हरीगांवा के मुसहर को 1 बोरी दिया और दोनो पंचायत के मुसहर परिवार को लगभग 40 साड़ी वितरण किया 3 व्यक्ति को कंबल वितरण किया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान लमारी कला पंचायत मुखिया शशि कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह,पंचायत सचिव सुदर्शन राम, घटहुआं कला पंचायत मुखिया कौशल्या देवी, मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार राम, प्रखंड नजीर मोहम्मद आकिब,रोजगार सेवक ब्रजेश गुप्ता, आरफीन अंसारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्रीकांत सिंह, ओमप्रकाश कुमार, रहीम अंसारी, पंचायत स्वयंसेवक मुरारी पासवान, सुनन्द कुमार, वार्ड सदस्य दिलीप प्रजापति व लालमेंद्र पासवान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."