आर के मिश्रा की रिपोर्ट
बहराइच। जनपद बहराइच अन्तर्गत नानपारा स्थित गोल्डेन पाम रिसार्ट में नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में कम्बल विरतण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु गरीब असहाय व निराश्रितों को उपजिलाधिकारी अजीत परेश के नेतृत्व में सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गौड़ एवं नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा के करकमलों द्वारा कम्बल वितरित किया गया।
इस बावत जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी अजीत परेश ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में निवास करने वाले 600 जरूरत मन्द लोंगो को ठंडक से बचाव के उद्देश्य से कम्बल वितरित किया गया। कम्बल पाकर निराश्रित असहाय गरीब महिला पुरूष लोंगो की जुबान से एक साथ दुवाएं निकल पड़ी “तुम जिओ हजारों साल,साल के दिन हो एक हजार”। इसी के साथ सभी के चेहरे पर मुस्कान की लहर दौड़ गयी।
इस दौरान नगरपालिका नानपारा की अधिशाषी अधिकारी रेनू यादव, तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार हबीबुर्रहमान, नामित सभासद ओमप्रकाश गुप्ता सहित अन्य सभासदगण उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."