ठाकुर के के सिंह की रिपोर्ट
मथुरा फ़रह । महिला को नशीली दवा खिलाकर अपहरण करके महीनों बलात्कार किया और फिर पढ़िए क्या हुआ करने क़े आरोपी रचन सिंह उर्फ़ लल्ला को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कई महीनों से फरार चल रहे बलात्कार क़े आरोपी रचन सिंह उर्फ़ लल्ला को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टाउनशिप चौराहे से गिरफ्तार कर लिया वह कहीं बहार भागने की फिराक में था।
बताते चलें कि कई महीनों पहले थाना फ़रह क़े गांव पिपरौठ से विवाहिता को नशीली दवा खिलाकर बलात्कार करने क़े बाद उसका अश्लील वीडिओ बनाने क़े बाद उस वीडिओ को डिलीट करने क़े बहाने गांव से बहार बुलाकर दुवारा कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवाई मिलाकर बेहोश करने के बाद अपने साथी क़े उस युवती का अपहरण करके गुड़गांव व नॉएडा में रहकर महीनों बंधन बनाकर दुराचार करने क़े आरोपी ग्रुप 4 सिक्योरिटी क़े गार्ड रचन सिंह उर्फ़ लल्ला पुत्र मुन्नालाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आज उसे पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया जायेगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."