संविधान दिवस मनाया गया

64 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा । जिला के लगभग सभी प्रखंड सहित सभी थानों में संविधान दिवस मनाया गया संविधान दिवस जहां मनाया गया। 

कांडी ,बरडीहा, मंझिआव,गढ़वा,मेराल, रमुना,डंडई,डंडा भवनाथपुर, केतार ,धुरकी ,इत्यादि सभी प्रखंड बीडीओ सहित सभी थाना परिसर में शनिवार को प्रभारी थाना प्रभारी सह एसआई स्वामी रंजन ओझा के साथ सभी पुलिस के जवानों के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर प्रस्तावना का पठन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखण्ड के सभी पँचायत सचिवालयों के प्रांगण में भी मुखिया, उपमुखिया, बीडीसी व वार्ड सदस्य ,पंचायत स्वयंसेवक ने संविधान को पढ़ कर दृढ़ संकल्प लिया।

जिसमें सभी थाना सहित अन्य प्रखंडों में और सभी पंचायत में मुखिया,पंचायत समिति सदस्य,वार्ड सदस्य,और पंचायत सचिव, ग्रामरोजगार सेवक , पंचायत स्वयंसेवक का भी नाम शामिल है। मौके पर कई वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण भी उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top