वर्दी की हनक ; रेस्तरां वाले ने खाने के पैसे मांगे तो पुलिस वाले ने जमकर कर दी धुनाई

62 पाठकों ने अब तक पढा

आरती शर्मा की रिपोर्ट 

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के नोएडा में पैसा मांगने पर रेस्तरां के कर्मचारियों से मारपीट करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

पुलिसकर्मियों और होटल के कर्मचारियों के बीच हाथापाई

अवर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात सेक्टर-49 थाने में तैनात हेड कांस्टेबल रविंद्र और कांस्टेबल पुष्पेंद्र सेक्टर- 41 स्थित धन्नुराम रेस्तरां में खाना खाने गए थे। उन्होंने बताया कि खाना खराब होने की वजह से दोनों पुलिसकर्मियों और होटल के कर्मचारियों के बीच पहले कहासुनी और फिर हाथापाई हो गई। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में रेस्तरां के कर्मचारियों ने सेक्टर-49 थाने में तहरीर दी है।

द्विवेदी ने बताया कि इस मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त को सौंपी गई थी और उनकी रिपोर्ट के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top