ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत

70 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेश चौहान की रिपोर्ट

मथुरा। थाना रिफाइनरी के बरारी पर रिलायंस पेट्रोल पम्प क़े सामने अज्ञात वहान की टक़्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी।

बाइक सवार युवक मथुरा से आपने घर फ़रह जा रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क़े सवों को कब्जे में लिया, थाना फ़रह क़े कस्बा निवासी हरिओम (24)पुत्र वीरीसिंह और कन्हैया (25)पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी फ़तिहा बाइक से मथुरा से फ़रह लौट रहे थे।

बरारी स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर पहुंचते ही किसी अज्ञात वहान ने पीछे से टक़्कर मार दी जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी और खबर सुनते ही दोनों क़े परिवारों में कोहराम मच गया।

दुर्घटना होते ही अज्ञात ट्रक चालक फरार हो गया चौकी प्रभारी टॉल हरेंदर कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top