विद्युत विभाग के जेई व लाइनमैन की मुख्यमंत्री पोर्टल व पत्र द्वारा शिकायत

61 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

फतेहपुर सीकरी : विद्युत विभाग के जेई व लाइनमैन पर तानाशाही व रिश्वतखोरी का समाजसेवी व क्षेत्रीय लोगों ने लगाया आरोप की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत ।

बता दें पहले से ही किसान व मजदूर वर्ग का व्यक्ति बेमौसम बरसात से हुए फसलों में भारी नुकसान और रोजगार ना होने के कारण अपने जीवन को बड़े ही कठिनाइयों से काट रहा है| ऐसे में विद्युत विभाग बड़े ही सुर्खियों का विषय बना हुआ है। ऐसी ही शिकायत एक विद्युत विभाग के जेई विकास विश्वकर्मा व लाइनमैन पर हंस पुरा गांव के समाजसेवी सुनील पाराशर व बरखंडी महादेव के निवासी संतोष कुमार शर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया है कि लगातार क्षेत्र में जेई व लाइनमैन की शिकायत एसडीओ को क्षेत्रीय लोगों द्वारा अनगिनत शिकायत दी गई हैं किंतु विद्युत विभाग के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है जो व्यक्ति लगातार समय पर बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं उनके खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज कराई जा रही है और आरोप लगाते हुए बताया जिनके घर हीटर, समरसेबल, एसी, कूलर इत्यादि सामग्री चल रही हैं उनसे जेई विकास विश्वकर्मा व लाइनमैन मोटा पैसा ऐंठ कर छोड़ दिया जाता है किंतु मजदूर वर्ग को विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। ऐसे में क्षेत्रीय लोगों ने समाजसेवी द्वारा क्षेत्रीय विधायक विद्युत विभाग आगरा, जिलाधिकारी आगरा व मुख्यमंत्री पोर्टल पर व लिखित पत्र द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है । 

समाजसेवी सुनील पाराशर ने शिकायत करते हुए निष्पक्ष जांच करने की मांग की है साथ ही दोषी लोगों पर व दोषी विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की अपील की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top