Explore

Search

November 2, 2024 8:56 am

मंडलायुक्त ने कपड़े का थैला वितरण कर पॉलिथीन का यूज न करने के लिए किया जागरूक

2 Views

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। सिंगल यूज ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ की दिशा में बुधवार को नगर पालिका परिषद, गोण्डा द्वारा गांधी पार्क स्थित टाउन हॉल से अभियान का शुभारंभ किया गया।

नगर पालिका प्रशासन द्वारा इस पहल के अन्तर्गत कपड़ा / जूट झोला वितरण एवं सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयुक्त देवीपाटन मंडल गोण्डा एम.पी.अग्रवाल व जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा सेंट जेवियर इंटर कॉलेज के बच्चों ने स्वागत गीत गाया।

मंडलायुक्त महोदय की प्रेरणा से जनपद के सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में सिंगल यूज ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ नगर पालिका परिषद की पहल कपड़ा/जूट झोला वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसके साथ ही सफाई मित्रों एवं संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित कर झोला वितरण किया गया, तथा वहां पर उपस्थित लोगों को जागरूक भी किया गया।

सिंगल यूज पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने में सहभागिता जरूरी

मंडलायुक्त ने कहा कि देश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लग गया है, यह हर तरह से नुकसानदेह, पॉलीथिन का यूज बिल्कुल न की जाए, इसमें सबकी सहभागिता बहुत ही जरूरी है, पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले लोगों को भी जागरूक किया जाए ताकि पॉलिथीन पर पूरी तरह से बैन लगाया जा सके। और लोगों को जागरूक करते हुए पॉलीथीन का बेहतर विकल्प कागज, कपड़े और जूट के बैग व थैले का प्रयोग करने हेतु प्रेत किया जाए।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल आयुक्त महोदय देवीपाटन मंडल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, यह कार्यक्रम जनपद के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में किया जा रहा है ताकि सिंगल यूज पॉलिथीन पर पूरी तरह से बैन लगाया जा सके, एवं लोगों को जागरूक भी किया जाए जिससे पॉलिथीन का प्रयोग करना पूरी तरह बंद हो जाए, लोग अपने घरों से बाहर निकले तो साथ में एक झोला लेकर जरूर निकले।

इस कार्यक्रम के आधार पर टाउन हाल में उपस्थित सभी कर्मचारियों, मीडिया बंधुओं एवं अन्य जनमानस को झोला वितरण किया गया।उन्होंने सभी से प्लास्टिक का यूज नहीं करने का अनुरोध किया, इसके अलावा संस्थान के सभी स्टूडेंट्स को भी थैले दिए गए सभी से कहा गया कि वे खुद पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें साथ ही दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें पॉलीथिन से होने वाले हानिकारक दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराएं कपड़े, जूट के थैले लेकर ही बाजार जाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। 

कार्यक्रम के अंत में मंडलायुक्त महोदय एवं जिलाधिकारी महोदय ने हरी झंडी दिखाकर नगर पालिका की गाड़ियों को रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह, ईओ नगरपालिका संजय कुमार मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."