जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ समापन

75 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा।। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गोण्डा जनपद अन्तर्गत विकास खण्ड मुजेहना के परिसर में उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन में प्रचार प्रसार हेतु तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई।जिसका समापन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी ने किया।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई उसी को यहाँ पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों ने चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से देखा। इस प्रदर्शनी द्वारा हमारे क्षेत्रवासियों को सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिली।

इस बावत जिला सूचना अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुचाना है।

इस मौके पर प्रदर्शनी के संयोजक सुरेंद्र वीर सिंह, गणेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य दीपक यादव, पूर्व जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी चंद्र प्रकाश शुक्ला, गुरदास शर्मा, भोला यादव, अभय सिंह, रंजीत सिंह विनय तिवारी, उमेश पाण्डेय, अरुण त्रिपाठी समेत क्षेत्रीय पत्रकार बन्धु व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top