Explore

Search
Close this search box.

Search

30 December 2024 1:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन संत विनोबा पी0 जी0 कॉलेज के आडीटोरियम हॉल में किया गया

24 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट 

देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के तत्वधान में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन संत विनोबा पी0 जी0 कॉलेज के आडीटोरियम हॉल में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी जी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

मंचासीन अतिथियों का स्वागत अमिता तिवारी, गरिमा तिवारी, लक्ष्मी मिश्रा व मनोरमा सिंह के द्वारा बैच लगाकर किया गया।

कार्यक्रम के निमित्त मुख्य अतिथि का स्वागत जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी जी के द्वारा देवरिया सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत विकसित होने की परंपरा में आज पूर्ण होता दिख रहा है। ईश्वर द्वारा इस पूर्वाचल को ईश्वर द्वारा प्रदप्त प्रतिभाएं मिली है जो देश के कोने कोने में भ्रमण कर उच्च पदों पर आसीन तो है ही बल्कि विश्व के अधिकांश देशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। आए दिन देखने को मिलता है कि पूर्वाचल का नौजवान ट्रेनों व बसों में बड़ी दुर्दस्ता कर पढ़ाई पूर्ण करने जाता है लेकिन प्रसन्नता तब होती जब उधर से प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो कर अपने परिवार का नाम रोशन करने के साथ क्षेत्र व समाज को रोशन करता है।

एक गौरैया पंछी के दृष्टांत को सुनाते हुए कहा कि घने जंगल में भीषण आग लगने के कारण जंगली जानवर सभी पलायन कर गए लेकिन गौरैया पंछी अपने चोंच में दो बूंद पानी ले कर आग को बुझाने का प्रयास करती थी उसी बीच एक बंदर आया और उस चिड़िया को अपने किए गए साहसिक कार्य से विमुख कर कहने लगा इतने बड़े बड़े जानवर जंगल छोड़ कर भाग गए तुम्हारे दो बूंद पानी से क्या होने वाला है। तब इस पर गौरैया पंछी ने बंदर का जवाब देते हुए कि जब इस जंगल में लगी आग का इतिहास लिखा जायेगा तो मेरा नाम जंगल छोड़ कर भागने वाले में नहीं बल्कि वीरता के साथ आग बुझाने वाले में मेरा नाम लिखा जायेगा। यह मेरे सार्थक प्रयास का परिणाम होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अर्जुन कुमार मिश्र ने मंचासीन अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी का परम सौभाग्य है कि इस तरह के कार्यक्रम हमारे परिसर में हो रहे है।

कार्यक्रम के दरम्यान मां सरस्वती संस्कृत महाविद्यालय की छात्राओ ने राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत हो कर विरागंना की झांकी प्रस्तुत की इसकी जितनी भी प्रशंशा की जाए उतनी ही कम है।

जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने कहा कि 15अगस्त 2022 को लालकिले के प्राचीर से देश के यश्श्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को लाल किले के प्राचीर से देश के सभी युवाओं के लिए पांच प्रण जो जन आंदोलन के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभायेंगे। पांच प्रण के सिद्धांत को आधार मानते हुए नेहरू युवा केन्द्र संगठन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा प्रत्येक जनपद में आयोजित होने वाले जिला युवा उत्सव में विभिन्न 06 प्रकार की गतिविधियों का नियोजन करते हुए युवाओं की सहभागीता से उक्त संकल्प को आम जनमानस के साथ साझा करने का आह्वान किया।

समापन समारोह के दौरान बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका ने अपने उद्बोधन में कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के तत्वधान में जो युवाओं के भविष्य को संवारने में मोदी जी के सपनो को साकार कर रहा है इसे में देश के युवाओं का भविष्य उज्ज्वल होता दिख रहा है जो देश के युवा पीढ़ी के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने किया गया।

जिला युवा उत्सव 2022 के निमित्त विभिन्न विधाओं/गतिविधियों का आयोजन के क्रम में कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संज्ञा यादव (बरहज), द्वितीय स्थान कुमारी श्रेया बरनवाल (पिपरा लार), तृतीय स्थान देवांशु मणि त्रिपाठी (सरया रुद्रपुर)

मोबाईल फोटोग्राफी एवं कार्यशाला में प्रथम स्थान आदित्य कुमार ( पिपरा रामधर), द्वितीय स्थान दुर्गेश कुमार (बरनही), तृतीय स्थान शालिनी सिंह (बाकी सिंगही), युवा कलाकार पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्वेता प्रजापति, द्वितीय स्थान शिल्पा गिरी, तृतीय स्थान उज्ज्वल कुमार, युवा संवाद कार्यक्रम के निमित्त चार चुनिंदा विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान देवानंद राय, द्वितीय स्थान दीपांशु पाण्डेय, तृतीय स्थान शुभम त्रिपाठी, चतुर्थ स्थान आयुष मिश्रा रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के निमित्त प्रथम स्थान पर झांसी की रानी टीम शिखा शर्मा, वंदना शर्मा, पूजा तिवारी, वंदना शर्मा अर्चना यादव, शालिनी कुमारी, रश्मि मिश्रा, खुशी तिवारी, द्वितीय स्थान पर प्रिया यादव, रंभा गोंड, सानिया नसीम, शिवा मनीषा पाण्डेय, तृतीय स्थान सपना पाठक, शालिनी मिश्रा, नेहा विश्वकर्मा, वैष्णवी तिवारी , मधु दुबे, नेहा मिश्रा, रोली सिंह विजेता रही।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रुति शुक्ला द्वितीय स्थान अंजली पाण्डेय, तृतीय स्थान आदर्शी तिवारी रही।

उक्त अवसर पर ब्लॉक प्रमुख लार अमित सिंह, विनय तिवारी डॉ. हरिश्चंद्र मिश्रा, डॉ. विवेक मिश्र, डॉ. भावना सिन्हा, डॉ. राघवेन्द्र पाण्डेय , विशाल कुमार गुप्ता, विकास कुमार यादव, अमित तिवारी, शाइस्ता परवीन, देवव्रत पाण्डेय, निर्यांक मण्डल के सभी सदस्यगण व केंद्र के अधीन जनपद देवरिया के विभिन्न विकास खण्डों में कार्यरत समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको की उपस्थिति रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़