कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
जौनपुर । एक युवक ने शादी के नाम पर ठगी से आहत होकर जान दे दी है। उसकी पहली शादी भी टूट गई थी। दूसरी शादी के लिए उसने जो रुपये जुटाए थे, उसकी ठगी से परेशान हो गया था। उसने अपनी परेशानी फेसबुक पर पोस्ट के जरिये बयां भी की है। मामला केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है।
बेहड़ा गांव निवासी अनुज शुक्ला(38) पुत्र जगदीश शुक्ला ने गुरुवार की रात अपने कमरे में जहर खा लिया। परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही अनुज की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव का दाहसंस्कार कर दिया।
अनुज के चचेरे भाई सुशील शुक्ला ने बताया कि थानागद्दी बाजार के ही दो लोगों ने अनुज की दूसरी शादी कराने के नाम पर लाखों की ठगी की थी। अनुज ने खुद फेसबुक पर पोस्ट कर महिला समेत तीन पर आरोप लगाया था। परिजनों ने चौकी पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
विजयदशमी को शादी कराने का किया था वादा
परिजनों ने बताया कि अनुज थानागद्दी बाज़ार में चाय की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करता था। उसकी पहली शादी टूट गई थी। अनुज के चचेरे भाई सुशील शुक्ला उर्फ सबलू ने आरोप लगाया कि थानागद्दी बाजार के ही दो लोगों ने उसकी दूसरी शादी कराने के नाम पर उससे धीरे-धीरे लाखों रुपये खर्च करवा दिए थे।
आरोप है कि एक महिला को अनुज के घर भेज भी दिया। दो दिन घर पर रहने के बाद महिला तीसरे दिन भोर में अनुज के घर में रखा साठ हजार नकद और गहना लेकर फरार हो गई। उसके बाद जब अनुज ने दोनों अगुवा से बात की तो दोनों विजयदसमी के दिन शादी की तारीख तय की।
विजयदशमी के दिन लड़की का नंबर बंद होने और उसकी मेहनत का सारा पैसा खर्च हो जाने से आहत अनुज ने जहर खाकर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों ने थानागद्दी चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा है। इन सब चीजों को अनुज ने फेसबुक पर भी पोस्ट किया था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."