मनोज उनियाल की रिपोर्ट
हमीरपुर। हमीरपुर की ग्राम पंचायत भदरूं के गांव जंगलु सुल्यान निवासी सैनिक सुमेर सिंह के शव के घर पहुंचते ही हर किसी की आंखें नम थीं। मृतक का गांव के श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। गौर रहे कि सैनिक सुमेर सिंह 1444 बीसीसीजीआरएफ में था।
अरुणाचल प्रदेश के जयंतु जिले में तैनात था, जहां पर उसकी मौत हो गयी। उसके साथ आये साथी विक्रांत सिंह ने बताया कि सुमेर सिंह 26 जुलाई सुबह पांच बजे के करीब सैर के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। काफी ढूंढने के बाद उसका शव नदी में तैरता हुआ दिखा। उसके बाद सेना ने उसके शव को बाहर निकाला। इसके बाद इसकी सूचना घर पर दी। बड़े बेटे आकाश ने चिता को मुखाग्नि दी व जवानों की टुकड़ी ने सलामी दी। मृतक सैनिक अपने पीछे दो बेटे आकाश (22) व अक्षित (20) तथा पत्नी मीना देवी छोड़ गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."