दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में तीन बाइकसवार हुए जख्मी

64 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

गोंडा। बालपुर कटरा मार्ग पर ग्राम झलिया के पास तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल सवारों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।इसमें तीन लोग घायल हो गये। इनमें से एक युवक की हालत ज्यादा गंभीर है। स्थानीय प्राइवेट डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे गोंडा रेफर किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना थाना कटरा बाजार क्षेत्र की ग्राम पंचायत छिटनापुर के गांव झलिया के पास रविवार को हुई। बालपुर कटरा बाजार रोड पर तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल सवारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इसमें तीन लोग घायल हो गये। इनमें से भैरमपुर निवासी 20 वर्षीय लल्लू की हालत ज्यादा खराब है। स्थानीय जनो एवम परिजनों ने घायल अवस्था मे उपचार हेतु कस्बे के एक निजी चिकित्सालय में ले गये। जहाँ पर चिकित्सक ने हालत गम्भीर होने का हवाला देते हुये गोंडा रेफर कर दिया। दो अन्य घायल युवक ग्राम झलिया के निवासी है। जिनका उपचार कर घर भेज दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top