Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:24 am

लेटेस्ट न्यूज़

“बहुत याद आएंगे आप लोग” भावुक पत्र लिखा और घर से गायब हो गई ये लड़की, पढ़िए क्या है मामला

40 पाठकों ने अब तक पढा

राजा कुमार साह की रिपोर्ट 

मुजफ्फरपुर, सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में कम अंक आने से तनाव में चल रही भगवानपुर सर गणेशदत्त नगर की छात्रा श्रेया कुमारी उर्फ खुशी (15) लापता हो गई है। वह तुर्की कफेन स्थित ननिहाल से गायब है। उसके पिता चन्द्रमणि ललन हार्डवेयर कारोबारी हैं। उसके बिछावन पर नोट मिला है। नोट में लिखा गया है। आई एम सारी, मुझे अब इस दुनिया से जाना होगा। बहुत जी ली मैंने ये जिंदगी, बस अब और हिम्मत नहीं है जीने की। आपलोग बहुत याद आएंगे। घटना को लेकर तुर्की ओपी में शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि चार दिन पूर्व छात्रा ननिहाल गई थी। श्रेया ने घरवालों को कहा कि हम श्रावणी मेला देखने के बाद आएंगे। इसी बीच उसका रिजल्ट आया। उसे उम्मीद थी कि कम से कम 90 प्रतिशत अंक आएंगे, लेकिन उसे सिर्फ 59 प्रतिशत अंक आया। इस कारण वह तनाव में थी। घटना को लेकर स्वजन चिंतित है। पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वीड‍ियो जारी कर श्रेया को ढूंढने की अपील

छात्रा की एक बड़ी बहन ने वीड‍ियो जारी कर लोगों से उसको ढूंढने की अपील कर रही हैं। वहीं छात्रा श्रेया की मां कुमारी नीलमणि ने बेटी के अचानक गायब होने से बदहवास हो गई हैं । अपनी बेटी से वापस लौट आने की बार-बार अपील कर रही हैं । वहीं उसके पापा का कहना है क‍ि तुम्‍हारे ब‍िना अकेले पड़ गए है । तुम जहां भी हो वापस आ जाओ। छात्रा की तलाश में तुर्की ओपी की पुलिस भी जुटी हुई है । परीक्षा पर‍िणाम देखने के बाद काफी दुखी हो गई थी । छात्रा श्रेया कुमारी अपने नानी के घर से एक बैग, बोतल और एक दुपट्टा लेकर न‍िकली थी। उसके बाद वासप नहीं लौटी। ब‍िस्‍तर के नीचे लेटर म‍िलने के बाद मामले का पर्दाफाश हुआ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़