Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:10 am

लेटेस्ट न्यूज़

“ओपी राजभर आज बोलने लायक हुए हैं, वह बीजेपी की देन है; अब इंसान की तरह मछलियों के भी आधार कार्ड है “

17 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

योगी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ओमप्रकाश राजभर कहां पर जाएंगे? लौटकर अपने पुराने साथी के पास ही आएंगे। वहीं अपने मत्स्य पालन विभाग की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा है कि हमारे विभाग में मछलियों का भी आधार कार्ड है। जिससे यह पता चल जाता है कि कौन सी मछली किस तालाब की है।

संजय निषाद ने योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड देते हुए यूपीतक से बात करते हुए कहा, “हमारे विभाग का जो लखनऊ में अनुसंधान केंद्र है, उसमे जैसे आदमी का आधार कार्ड होता है, वैसे ही मछली का भी आधार कार्ड है। मछली को छानते हैं और देखते हैं कि कौन सी मछली किस नदी की है और उसी बीज के मछली के बच्चे को नदी में डालते हैं। हमने कई लाख मछलियों को नदियों में डाला है।”

संजय निषाद ने ओपी राजभर के बारे में कहा कि आज वह जो हैं, बीजेपी की बदौलत हैं। उन्होंने कहा, “ओपी राजभर आज बोलने लायक हुए हैं, वह बीजेपी की देन है। 2017 के पहले राजभर किस जगह थे, सबको पता है। बीजेपी का साथ हटते ही कहां पहुँच गए, सबको पता है। वह सुबह चाय कहीं और पीते हैं, नाश्ता कहीं और करते हैं और खाना कहीं और खाते हैं।”

संजय निषाद ने कहा कि वह बीजेपी के साथ ही आएंगे। उन्होंने कहा, “मैं चाहूंगा कि उन्हें सद्बुद्धि आये और वो जहां से गए थे, अपने पुराने साथी के पास फिर से लौट कर आयें। 2024 के पहले वह आ जाएंगे, जाएंगे कहां? सत्ता से दूर रहने से समाज दुखी होता है और कोई भी समाज दुखी होकर किसी का साथ क्यों देगा? ये हमने भी अनुभव किया है।”

संजय निषाद ने कहा कि पहले हम सड़क से आवाज उठाते थे और अब जनता ने सदन में पहुंचाया है। आरक्षण मिलने का एक सिस्टम होता है और 2024 से पहले ये मुद्दा सुलझ जायेगा। गृहमंत्री जी ने विश्वास दिलाया है कि ये पूरा होगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़