संवाददाता जगदंबा उपाध्याय
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में मेरठ में स्थित यूपी योद्धा कबड्डी एकेडमी मैं आयोजित तीन दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया! जनपद आजमगढ़ से टीम कोच दीपक चौबे और टीम मैनेजर आलोक चतुर्वेदी सहित कुल 11 खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया ! सभी खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने के पश्चात राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन हेतु पहुंचे ।
प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर प्रमाण पत्र व पदक प्राप्त किया ! सीनियर – 84 भार वर्ग में कृष्णा प्रजापति कांस्य पदक, सीनियर -60 भार वर्ग में प्रखर कुमार कांस्य पदक एवं एवं सीनियर – 55 किलोग्राम भार वर्ग में नीरज यादव ने कांस्य पदक अर्जित किया । वहीं छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा संचालित होने वाली राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में दीपक चौबे – 75 किलोग्राम भार वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम में चयनित हुए इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुकेश रावत में पूरी टीम को बधाई जताते हुए हर्ष व्यक्त किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."