38 पाठकों ने अब तक पढा
आनंद शर्मा की रिपोर्ट
डिकोलिया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत डिकोलिया में जन सुनवाई का आयोजन किया गया । शिविर प्रभारी ब्लॉक सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उम्मेद गुर्जर ने बताया कि जनसुनवाई में सड़ा में किचड़, ढिकोलिया में बिजली ट्रांसफार्मर जलने और धोलीपाल प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के समय पर नही आने और नशा करके आने की शिकायत प्राप्त हुई जो कि सम्बन्धित विभाग को प्रेषित करदी गई।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, कॉपरेटिव सोसायटी से मुकेश , बाल अधिकार कार्यकर्ता आनंद शर्मा सहित अन्य विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 38