वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के रजत राणा बने जिलाध्यक्ष

86 पाठकों ने अब तक पढा

राजेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

करनाल। वर्किंग जर्नलिस्ट आंफ इंडिया की हरियाणा ईकाई के कार्यकारी अध्यक्ष विकास सुखीजा ने करनाल के वरिष्ठ पत्रकार रजत राणा को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा उन्होंने उन्हें जल्द जिले की ईकाई का गठन करने का भी अधिकार दिया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया की हरियाणा ईकाई के कार्यकारी अध्यक्ष विकास सुखीजा द्वारा सेक्टर-12 में स्थिति गोल्डन मूमैंटस में एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिस की अध्यक्षता करनाल के वरिष्ठ पत्रकार एंव पत्रकारियता के क्षेत्र में भीष्मपितामह कहे जाने वाले पत्रकार ज्ञान प्रकाश बागी जी ने की।

इस अवसर पर उपस्थित करनाल के पत्रकारों ने रजत राणा को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए रजत राणा को फूल की मालाएं डाल कर बधाई दी और कहा कि रजत राणा एक ईमानदार और नेक दिल के इंसान तो है और निर्भिक पत्रकार भी है। वे जनता की आवाज को उठाने के साथ साथ निष्क्षता से अपना कार्य करते हैं। उन के अध्यक्ष बनने से करनाल के पत्रकारों नई ऊर्जा का विस्तार तो होगा ही साथ में एक जुटता भी होगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top