Explore

Search
Close this search box.

Search

11 January 2025 2:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“मेरी लड़की भाग गई” ऐसी शिकायत लेकर आने वाले मां बाप को जेल भेज दूंगा ” जी हां, पढ़िए ऐसा बयान देकर कैसे फंसे ये साहब?

40 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर, उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने कहा है कि मैं तो उन मां बाप को जेल भेजना चाहूंगा जो ये शिकायत लेकर आते हैं कि मेरी लड़की घर से चली गई। पैदा कर के छोड़ दिया है किस के भरोसे छोड़ दिया है। जब परवरिश नहीं कर सकते तो एक दो बच्चे ही काफी हैं। एसपी ने धर्म के ठेकेदारों को भी चुनौती दी और कहा कि जो बच्चे पंचर जोड़ते हैं उनके हाथों में कलम देने का कोई रास्ता निकालें नहीं तो वह चाकू-कट्टा लेकर निकलते हैं और मेरा काम बढ़ जाता है।

एसपी ने पुलिस लाईन में समाज के विभिन वर्गों के लोगो की मीटिंग बुलाई थी, जहां वह लोगों को समझा रहे थे। उन्होंने ये भी कहा कि शब्द गलत हो सकते हैं लेकिन उसका भाव गलत नहीं है। व्याकरण में गलती हो सकती है लेकिन बात जब तक कही नहीं जाएगी तो समस्या का समाधान कैसे होगा?

एसपी ने किया खंडन

वहीं रामपुर एसपी ने अपने इस बयान का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि उनका कहने का भाव केवल बच्चों और परिवार के संस्कार को दृढ़ता से पोषित करने का था। उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी कर लिखा, ‘विनम्रता पूर्वक स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैं इसका पुरजोर खंडन करता हूं। मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी, न मैं ऐसा कर सकता हूं और न ही कोई कर सकता है। मैं हमेशा ऐसे पीड़ित को अपना परिवार समझते हुए उसकी पूरी वैधानिक और प्रशासनिक मदद करता हूं और करता रहूंगा। इस बयान का केवल इतना मतलब है कि हमारे जीवन की आपाधापी में जाने अनजाने हमारा परिवार और बच्चे उपेक्षित हो जाते हैं, जिनसे ये समस्या बढ़ रही है। हम अभिभावक के रूप में अपने बच्चों के संस्कार को प्राथमिकता के आधार पर मजबूत करें।’

उन्होंने आगे लिखा कि बयान के किसी ऐसे भाव कि ‘शिकायत करने वाले मां बाप को जेल भेज दूंगा’ का मैं पुनः खंडन करता हूं। अगर किसी को इससे कोई पीड़ा हुई हो तो मैं खेद भी प्रकट करता हूं। मेरा भाव केवल बच्चों और परिवार के संस्कार को दृढ़ता से पोषित करने का है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़