Explore

Search

November 1, 2024 2:06 pm

आज़म के “टाइगर इज बैक'” के जवाब में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा “हो सकता है किसी पिंजरे से आए हों…”

1 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

रामपुर। सपा विधायक आजम खान के एक दिन पहले दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तंज कसा। गुरुवार को मुख्तार ने कहा, ‘हो सकता है किसी पिंजड़े से आएं हों, ‘कोई क्रांति करके जेल गए होंगे। कभी करप्शन की क्रांति भी होती है।’

दरअसल, मुख्तार दनियापुर-शंकरपुर बूथ पर लोकसभा उप-चुनाव में मतदान करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। आजम खान के उन पर जुल्म होने के बयान पर कहा कि किसने जुल्म किया, इस पर तो कानून अपना काम कर रहा है। इसमें हम क्या कर सकते हैं।

‘कौन जेल में था, ये मायने नहीं रखता’

लोकसभा उप-चुनाव के परिणामों को लेकर कहा कि हमने परीक्षा की पूरी तैयारी की है और जनता परीक्षक है। भाजपा का सुशासन, समावेशी विकास व सबकी सुरक्षा का संकल्प है, उसको देखकर मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

सपा प्रत्याशी से मुकाबले पर कहा कि यहां पर जनता वोट नरेंद्र मोदी के विकास और योगी आदित्यनाथ के विश्वास के प्रति समर्पित करने जा रही है। इसके लिए कौन व्यक्ति जेल में था कौन व्यक्ति रेल में था, ये मायने नहीं रखता।

जुगाड़ से सरकार बना सकते, चला नहीं सकते

आजमगढ़ और रामपुर को सपा का गढ़ माने जाने पर कहा कि दोनों जगह भाजपा जीतेगी। उप-चुनाव का 2024 के लोकसभा चुनाव पर प्रभाव को लेकर कहा कि भारत चुनाव का देश है। हर महीने कभी विधानसभा, कभी लोकसभा, कभी पंचायत या कभी स्थानीय निकाय के चुनाव होते रहते हैं।

ऐसे में किसी चुनाव का दूसरे चुनाव पर असर पड़ेगा ये कहा नहीं जा सकता। महाराष्ट्र सरकार पर चल रहे संकट पर कहा कि डमी कार और डायलिसिस की सरकार कितने दिन चल सकती है। महाराष्ट्र में डमी कार और डायलिसिस सरकार का जुगाड़ चल रहा था। जुगाड़ से आप सरकार बना तो सकते हैं, लेकिन चला नहीं सकते।

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी

रामपुर में वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों की शिकायत उपचुनाव में भी रही। किसी का नाम वोटर लिस्ट से गायब था तो किसी का नाम ही गलत था। लिहाजा वोट डालने को लेकर काफी दिक्कत हुई। कई लोगों को वापस लौटना पड़ा।

वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां चुनाव में भी हावी दिखीं। शहर के तमाम मतदान केंद्रों पर गड़बड़ियां हावी रहीं,जिसकी वजह से लोग परेशान होते रहे। लोगों का कहना था कि मतदान कें द्र पर वोटर लिस्ट में उम्र ठीक ढंग से न दिखने का बहाना बनाकर वोट नहीं पड़ने दिया गया, जिसकी वजह से परेशानी हुई। शिकायत के बाद भी उनका वोट नहीं डल सका। इस तरह की तमाम खामियां होने की वजह से लोग परेशान दिखे। शहर के राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महिला डिग्री कालेज, राजकीय बाकर इंटर कालेज समेत अन्य इलाकों के बूथों पर वोटर लिस्टों से नाम गायब होने की सूचना सामने आती रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."