मुकदमा वापस नहीं लिया तो चाकू दिखाकर किया महिला से दुष्कर्म

64 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया। दर्ज मुकदमा को वापस लेने के लिए युवक ने महिला को चाकू दिखाकर रेप करने की कोशिश किया। पीड़िता की तहरीर पर खुखुन्दू पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया था।

खुखुन्दू थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाई है कि एक व्यक्ति से विवाद चलता है। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराई थी। मुकदमा वापस लेने के लिए वह दबाव बना रहा था। महिला के मना करने पर मनबढ़ युवक ने चाकू के बल पर उसके साथ रेप करने की कोशिश किया। महिला के शोर मचाने पर वह जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया।

खुखुन्दू पुलिस ने आरोपी महेश पुत्र राजू निवासी खुखुन्दू के विरुद्ध छेड़खानी, धमकी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top