Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 11:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

मनचले ग्राम प्रधान ने महिला के साथ की छेड़खानी, पुलिस नहीं दर्ज कर रही एफ आई आर

14 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- महिला हिंसा को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं इसके बावजूद भी महिला हिंसा की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है जिसके कारण मनचले युवकों की मनमानी के चलते आए दिन महिलाओं को हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है लेकिन जब पीड़ित महिला थाना कोतवाली जाती हैं तो वहां भी जिम्मेदार पुलिस कर्मियों द्वारा पीड़िता की गुहार नहीं सुनी जाती है जिसके कारण पीड़िता को न्याय नहीं मिल पाता है और पीड़िता न्याय पाने के लिए दर दर भटकते हुए नजर आती हैं l

*ऐसा ही एक मामला सामने आया है पहाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओरा का l*

ग्राम पंचायत ओरा के मनचले ग्राम प्रधान ने अपने गांव की रानी (काल्पनिक नाम) पत्नी राघव (काल्पनिक नाम) के साथ आज सुबह छेड़खानी की जब पीड़िता चिल्लाने लगी व लकड़ी का टुकड़ा लेकर अपने बचाव हेतु ग्राम प्रधान के ऊपर दौड़ी तो आवाज सुनकर ग्राम प्रधान का भाई व पिता पहुंच गए व पीड़िता के घर वाले पहुंचे तभी ग्राम प्रधान के कुछ लोगों द्वारा मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया गया और उसी वीडियो को लेकर ग्राम प्रधान थाना प्रभारी पहाड़ी से मिले व पीड़िता के पति को झूठे केस में फंसाने के लिए शिकायती पत्र दिया l

वहीं पीड़िता ने बताया कि आज सुबह लगभग सात बजे मै गोबर फेंकने गई थी तभी वापस लौटते समय वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा मुझे पीछे से पकड़ लिया गया व मेरे गुप्तांगों में हाथ डालकर अश्लील हरकतें करने लगा जब मै अपने बचाव के लिए चिल्लाने लगी तभी आवाज सुनकर ग्राम प्रधान का भाई व पिता आ गए व मेरे पति आ गए व अपने बचाव के लिए मै लकड़ी का टुकड़ा लेकर ग्राम प्रधान की तरफ दौड़ी तो ग्राम प्रधान के कुछ लोगों द्वारा हमारा वीडियो बना लिया गया है जिसको थाना प्रभारी पहाड़ी को दिखाकर मामले को गुमराह किया जा रहा है वहीं ग्राम प्रधान ने मेरे पति के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर फर्जी मुकदमें में फंसाने की साज़िश रच रहा है वहीं पीड़िता जब शिकायती पत्र देने थाना पहाड़ी पहुंची तो ग्राम प्रधान पहले से ही मौजूद था व तभी पीड़िता ने शिकायती पत्र दिया व फिर दोबारा शिकायती पत्र थाना प्रभारी पहाड़ी को दिया लेकिन थाना प्रभारी पहाड़ी द्वारा बार बार यह कहा जा रहा है कि तुमने शिकायती पत्र दिया ही नहीं है l

वहीं पीड़िता के पति ने बताया कि हम लोग गरीब व्यक्ति हैं जिसके कारण जल्दी थाने नहीं पहुंच पाए हैं व ग्राम प्रधान हमसे पहले थाने पहुंच कर शिकायती पत्र दिया है जिसमें पुलिस द्वारा मामले को दबाने के लिए सुलह समझौता कराने का दबाव बनाया जा रहा है l

पीड़िता के पति ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम प्रधान मनचला किस्म का व्यक्ति है जो मेरी पत्नी के साथ पहले भी ऐसे हरकतें कर चुका है लेकिन लोक लाज के डर से मामले को हर बार दबाने का काम किया गया लेकिन बार बार मेरी पत्नी के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में लगा रहता है जिसका ताजा उदाहरण आज की घटना है पीड़िता के पति ने बताया कि ग्राम प्रधान दबंग व रसूखदार किस्म का व्यक्ति है जो अपने पैसे व पावर के बल पर ऐसी घटनाओं को अंजाम देने में पीछे नहीं हटता है ग्राम प्रधान अपराधिक किस्म का व्यक्ति है जो पूर्व में भी जेल जा चुका है व अपनी दबंगई दिखाते हुए खुले आम ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है लेकिन पुलिस द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसके कारण मनचले ग्राम प्रधान के हौसले बुलंद हैं l

सवाल यह भी उठता है कि महिला हिंसा रोकने के लिए सरकार द्वारा कई इंतजाम किए जाने के बावजूद आए दिन महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं वहीं मनचले युवकों को बचाने के लिए पुलिस के कुछ लोग भी पैसे लेकर आरोपियों को बचाने का काम करते हैं जिसके कारण पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाता है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़