संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराधियों व मादक पदार्थों को लेकर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता मिल रही हैं जिसके चलते अपराधियों व मादक पदार्थों का व्यापार करने वाले तस्करों हौसले पस्त हो गए हैं l
पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे सर्च आपरेशन में यातायात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है l
यातायात प्रभारी योगेश यादव ने ई रिक्शा से लगभग तीन बैग गांजा बरामद करते हुए तस्करों सहित सदर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है जहां पर सदर कोतवाली पुलिस गांजा तस्करों से पूंछ तांछ में जुटी हुई है जिससे एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है l
जिले में गांजा तस्करों का जाल बड़ी तेजी से फैला हुआ है जो अन्य जिलों व अन्य प्रदेशों से गांजा लाकर गांव गांव बेचने का काम करते हैं व आम आदमी को मौत के मुंह में धकेलने का काम करते हैं इस गांजा तस्करों के गिरोह में आम आदमी से लेकर दबंग व रसूखदार व्यक्तियों सहित सफेद पोशधारी नेता भी शामिल हो सकते हैं जो गांजा तस्करों के साथ मिलीभगत करके ग्रामीण इलाकों में गांजा बिकवाने का काम करते हैं l
पुलिस प्रशासन द्वारा मादक पदार्थों को लेकर चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा चारों ओर हो रही है पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के चलते ग्रामीण इलाकों से कच्ची शराब व मिलावटी शराब का कारोबार काफी हद तक कम हो गया है वहीं गांजा तस्करों पर हो रही कार्यवाही भी ग्रामीण इलाकों की जनता के लिए एक बड़ा संदेश होगी जो अपने गांव गलियारों में किराने की दुकानों व पान की दुकानों में अवैध तरीके से गांजा की पुड़िया बना कर बेंचते हुए नजर आते हैं l
पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी ने शराब माफियाओं व गांजा तस्करों के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं जिसके कारण शराब माफिया व गांजा तस्कर रोज नई नई तरकीब निकाल कर अपना व्यापार स्थापित करना चाहते हैं लेकिन चित्रकूट पुलिस प्रशासन भी इन शराब माफियाओं व गांजा तस्करों की तरकीब से आगे निकलते हुए कार्य किया जा रहा है ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."