पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट
ग्वालियर। बड़ी मन्नतों के बाद पैदा हुई इकलौती संतान मां-बाप के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है, जहां बेटी ने बुजुर्ग मां-बाप का जीना मुहाल कर रखा है। बताते हैं कि वह न सिर्फ उनके साथ गाली-गलौज करती है, बल्कि गुंडों से पिटवाने की भी धमकी देती है। इसके अलावा वह मकान का किराया छीन लेती है। दुखी बुजुर्ग दंपति ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
बेटे की तरह पाला-पोसा
ग्वालियर के राय कॉलोनी घासमंडी 103 वर्षीय नारायण राय अपनी पत्नी 95 वर्षीय विमला के साथ रहते हैं। उनकी एक ही बेटी है, रजनी। रजनी की शादी सुरेंद्र राय से हुई है जो ठेकेदार है। बुजुर्ग दंपति ने बताया कि यह बेटी बड़ी मन्नतों के बाद पैदा हुई। पति-पत्नी ने उसे बेटे की तरह पाला-पोसा। लेकिन उनकी बेटी उन्हें प्रताड़ित करती है। दंपति के पास जमीन और राय कॉलोनी में मकान है। यही उसकी चल और अचल संपत्ति है। उन्होंने सोचा था कि बेटा नहीं हुआ तो क्या हुआ यही बेटी उनका सहारा बनेगी। लेकिन अब इसी बेटी की प्रताड़ना से दुखी होकर वह एसएसपी ऑफिस पहुंचे।
गालियां देने का आरोप
बुजुर्ग नारायण राय का आरोप है कि उनकी इकलौती संतान बेटी आदतन खराब महिला है। हमें गंदी-गंदी गालियां देती है। मकान का जो किराया आता है उसे छीन ले लेती है। गुंडों से मरवाने की धमकी देती है। शारीरिक यातनाएं देती है। अगर आसपास के लोगों से बचाने आते हैं तो वहां उनको झूठा केस में फंसा देने की धमकी देती है और किसी को कोई सहायता नहीं करने देती है। पुलिस अधिकारियो ने उनकी शिकायत को सुनने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। आवेदन को परामर्श और सीनियर सिटीजन के तहत होने वाली कार्रवाई के लिए ग्वालियर थाना को भेज दिया है।
बेटी के बच्चों ने भी की पुष्टि
वहीं बुजुर्ग मां विमला का कहना है कि मेरी बेटी बहुत खराब है। वह मुझे और मेरे पति को मारती है। जमीन-जायदाद हड़पना चाहती है। जमीन और मकान उसके नाम नहीं करने पर घर से बाहर निकालने की धमकी देती है। मामले में एएसपी सतेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि बुजुर्ग दंपति ने अपनी इकलौती बेटी की शिकायत की है। उसके द्वारा प्रताड़ना की उनकी बेटी के बच्चों ने की है। मामले में तत्काल कार्रवाई के लए संबंधित थाने को बोला गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."