Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 2:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गंगा रेत की चपेट में ; कहीं संभावित जल संकट का संकेत तो नहीं…

38 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान के साथ नौशाद अली की रिपोर्ट

कानपुर: कहते हैं कि जल की बूंद-बूंद में कई जीवन बसा होता है…ऐसे में जब नदी के पानी में सूखापन या बीच में रेत उभरे हुए दिखने लगे तो? कानपुर की 50 लाख से अधिक आबादी को जिस पानी की सप्लाई होती है, उसका सबसे बड़ा और अहम स्रोत यहां बहने वाली गंगा नदी है। वैसे तो पिछले सालों में मई-जून के बीच गंगा का पानी घाटों से दूर हो जाता था और रेत के टीले नजर आते थे। मगर, इस बार यह समस्या और भी गहराती दिख रही है। अप्रैल के पहले हफ्ते से ही गंगा नदी में रेत उभरे दिख रहे हैं।

सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एसएन पांडेय ने बताया कि 2012 के बाद ऐसा हुआ है, जब इन दिनों अधिकतम तापमान 42 डिग्री या उससे अधिक दर्ज हो रहा है। उन्होंने कहा कि इतनी अधिक गर्मी है कि पानी बहुत तेजी से सूख रहा है। यही हाल रहा तो गंगा का पानी बहुत कम हो जाएगा।

जलसंकट नहीं होने देंगेः जल विभाग के अफसर कह रहे हैं कि वह जलसंकट नहीं होने देंगे। अगर पानी कम होता है तो भैरवघाट पर गंगा की दूसरी धारा से पानी खींचने के लिए ड्रेजर मशीनें लगाई गई हैं, साथ ही अभी गंगा बैराज के 8 से 10 गेट खोले गए हैं और जरूरत पड़ने पर सभी 30 गेट खोल दिए जाएंगे।

हालांकि, गर्मी को देखते हुए घरों, कार्यालयों व संस्थानों समेत अन्य स्थानों पर पानी का अधिक से अधिक उपयोग किया जा रहा है। इस वजह से शहर में आए दिन किसी न किसी मोहल्ले में पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जलकल सचिव केपी आनंद ने कहा कि शहर में जलसंकट की स्थिति न बने, इसके लिए विभाग सभी तरह के प्रबंध कर रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़