चिनियां रंका मुख्य मार्ग में हसनवादामर के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

82 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

चिनियां। चिनियां रंका मुख्य मार्ग में हसनावादामर के पास सड़क दुर्घटना में बिलैतिखैर निवासी अरुण सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष पिता सोहर सिंह की मौत शनिवार को रात्रि में हो गया जिसकी सूचना महुआ चुनने वाले लोग चिनियां थाना को दिया गया जिसके बाद चिनियां थाना पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर चिनियां थाना लाया गया साथ ही दुर्घटना में दो युवक घायल भी हुए हैं जिनकी हालत गंभीर होने की वजह से बेहतर इलाज हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से रंका स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है जानकारी के अनुसार सभी तीनो लोग रात में चिनियां बाजार से हो कर अपने मामा के साथ मामा घर महुवा बिनने जा रहा था उसी समय दुर्घटना हो गया जिसमे मृत व्यक्ति के मामा मईल सिंह को भी काफ़ी चोट आई है जिसमें घायल व्यक्ति की हाथ टूट गया है मृत व्यक्ति को अपने कब्जे में लेकर चिनियां पुलिस ने पंचनामा करने के बाद पोस्मार्टम करने के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top