संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- सदर ब्लाक कर्वी के ग्राम पंचायत सकरौली में ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से मनरेगा योजना में फर्जी जाब कार्डों के सहारे सरकारी धन का गबन किया जा रहा है मनरेगा योजना में उन श्रमिकों के खाते में पैसे डाले गए हैं जो कभी कार्य करने गए ही नहीं हैं वहीं ग्राम पंचायतों सदस्यों के जाब कार्ड बनाकर उनके खातों में पैसा भेजा जा रहा है l
ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना से कराए जा रहे मेडबंदी व समतली करण के नाम पर जमकर लूट की गई है वहीं ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक की भर्ती में घोर धांधली की गई है जिसमें ग्राम रोजगार सेवक श्रीराम सोनी उर्फ़ गुड्डा सोनी की पत्नी अमिता सोनी को पंचायत सहायक के पद पर तैनात किया है जो जिला मुख्यालय कर्वी में निवास कर रही हैं व ग्राम पंचायत कभी नहीं जाती हैं फिर भी सरकारी धन का आहरण कर रही हैं l
ग्राम पंचायत सकरौली में आलोक कुमार मिश्रा पुत्र रामकिशोर मिश्रा के नाम पर जाब कार्ड बना हुआ है जिसमें फर्जी तरीके से मनरेगा योजना का पैसा भेजा जा रहा है जबकि आलोक कुमार मिश्रा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामनरेश यादव के साथ ही रहता है व कार्य कभी नहीं करता है फिर भी उसके खाते में मनरेगा मजदूरी का पैसा भेजा जा रहा है l
वहीं दिनेश कुमार मिश्रा पुत्र रामकिशोर मिश्रा सुषमा स्वरूप इंटर नेशनल स्कूल में ड्राइवर का कार्य करता है व कभी कार्य करने नहीं जाता है फिर भी उसके खाते में पैसे डाले जा रहे हैं दिनेश कुमार मिश्रा आलोक कुमार मिश्रा का सगा भाई है जिसकी मिलीभगत से मनरेगा योजना का पैसा आहरण कर रहा है l
वहीं गया चरण तिवारी पुत्र बाबूलाल तिवारी गांव में ही किराने की दुकान संचालित कर रहा है उसके नाम पर जाब कार्ड बना कर खाते में पैसे डाले जा रहे हैं वहीं बड़कू पाल पुत्र कुंजी गुजरात में है लेकिन उसके नाम पर जाब कार्ड बना कर खाते में पैसे डाले जा रहे हैं l
वहीं जनार्दन सोनी पुत्र राम प्रताप सोनी के नाम पर जाब कार्ड बना है जो जानकी कुण्ड बस स्टैंड में पान की दुकान संचालित कर रहा है वहीं विनोद सोनी पुत्र राम प्रताप सोनी के नाम पर जाब कार्ड बना है जो ठेकेदारी का काम करते हैं उनके खाते में पैसे डाले जा रहे हैं वहीं चम्पा सोनी पत्नी राम प्रताप सोनी के नाम पर जाब कार्ड बना हुआ है वहीं सिद्ध गोपाल सोनी जिसकी उम्र लगभग 80 वर्ष है व उनके पास जमीन व बोर आदि सुविधाएं हैं जिनका जाब कार्ड बना हुआ है व उनके खाते में पैसे डाले जा रहे हैं ग्राम पंचायत में ऐसे कई जाब कार्ड धारक है जो कभी भी मनरेगा योजना में कार्य करने नहीं जाते हैं फिर भी उनके खातों में पैसा लगाने का काम किया जाता है वहीं ग्राम पंचायत सदस्यों के नाम जाब कार्ड बने हैं वह भी मनमाने तरीके से सरकारी धन का आहरण कर रहे हैं l
ग्राम पंचायत सकरौली में गौरा देवी यादव पत्नी रामनरेश यादव ग्राम प्रधान है वहीं श्रीश्याम सिंह सचिव हैं जो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम नरेश यादव की मिलीभगत से मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों में जमकर सरकारी धन का बंदरबाट कर रहे हैं व ग्राम पंचायत में बिना कार्य कराए ही फर्जी भुगतान करते हुए नजर आ रहे हैं l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."