Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 7:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

समाजसेवी ने खरौंधा गांव में मृतक बिगन साह के घर पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात

52 पाठकों ने अब तक पढा

अनुप कुमार सिंह की रिपोर्ट

कांडी।  प्रखण्ड के उतरी भाग 4 की भावी जिला परिषद पद की उम्मीदवार हुसनारा बीबी के पति सह समाजसेवी इम्मामुद्दीन खान ने गुरुवार को जन सम्पर्क अभियान चलाया।

इस दौरान वे खरौंधा गांव निवासी स्वर्गीय मकुनी साह के 44 वर्षीय पुत्र बिगन साह के दशगात्र पर उसके घर पहुंचे। उन्होंने दुःखित परिवार को आर्थिक मदद की।

उन्होंने कहा कि मृतक की पुत्री की शादी अठारह अप्रैल को है। इस अवसर पर भी आर्थिक मदद करेगें।

इम्मामुद्दीन खान ने क्षेत्र के पतीला, भुड़वा, जयनगरा, खरौंधा, सुंडीपुर, बरवाडीह, सोनपुरा सहित अन्य गांवों का भी भ्रमण किया। इस दौरान वे ग्रामीणों की समस्या से रु-ब-रु हुए।

इस मौके पर विनोद ओझा, कमलेश ओझा, सीपी पासवान, भगवान पासवान, रामनाथ राम, रामदेव राम, लखन साह व इम्तियाज अंसारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़