अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
श्रीदत गंज। बलरामपुर जिले के अंतर्गत श्रीदत्तगंज ब्लॉक में ग्रामसभा आगया बुजुर्ग प्रधान की मनमानी रवैया से ग्रामवासी परेशान ।
बताते चलें कि ग्राम सभा आगया बुजुर्ग साउतवनडीह के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा पक्षपात के हिसाब से कार्य करवाया जा रहा है। ग्राम सभा में इंडिया मार्का टू हैंड पंप कई वर्षों से खराब पड़ा है और न ही उसका मरम्मत करवाया जा रहा है जिससे बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है ग्रामीण।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान द्वारा यहां कोई कार्य नहीं करवाया जा रहा है। साउतवन डीह में लगा गंदगी का अंबार जिससे ग्राम वासियों को भारी भरकम बीमारियों से जूझना पड़ रहा है लेकिन अधिकारियों को कानों कान खबर नहीं।
इस संबंध में सेक्रेटरी से जानकारी ली गई तो कह रहे हैं कि इतना बड़ा क्षेत्र है कहां कहां देखें ? और उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में 9 नल का रिपेयरिंग हुआ है। जब हमारी (समाचार दर्पण 24) टीम ग्राम सभा में सर्वे करने निकली तो साउतवनडीह में एक भी नल का रिपेयरिंग हुआ नहीं मिला। जब ग्राम वासी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कई सालों से नल बंद पड़ा है। जब सेक्रेटरी से इस संबंध में पूछा गया तो आनाकानी करने लगे और आग बबूला हो गये।
एक तरफ सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई पर बल दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार बेखौफ होकर स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."