Explore

Search

November 6, 2024 5:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

इस खबर को पढ़कर आप तस्कर के शातिर दिमाग की दाद देंगे

5 पाठकों ने अब तक पढा

विकास कुमार की रिपोर्ट

लुधियाना : गल्फ कंट्रीज को चावलों का एक्सपोर्ट करने वाली एक फर्म ने कस्टम अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर चावलों से भरे कंटेनरों में लाल चंदन की लकड़ी भेजने की कोशिश की। लेकिन मुद्रा पोर्ट पर चैकिंग के दौरान अधिकारियों ने इन कंटेनरों को पकड़ लिया और जब्त कर लिया।

सूत्रों का कहना है कि इस जब्त की गई लाल चंदन लकड़ी की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। बता दें कि लाल चंदन प्रतिबंधित वस्तुओं की लिस्ट में आती है। पहले भी विभाग की तरफ से इस तरह के मामलें पकड़े जा चुके हैं, हालांकि लुधियाना की टीम ने इन कंटेनरों को पास कर दिया था। इस मामले के बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और विभाग में अफरा-तफरी मच गई।  

मिली जानकारी के अनुसार जलालाबाद की तरफ स्थित एक प्रमुख चावलों का एक्सपोर्ट करने वाली फर्म ने चावलों के 7 कंटेनर कुछ दिन पहले गलफ कंट्रीज को भेजे। जिसे लुधियाना आई.सी.डी. कार्नर पर चैकिंग के दौरान कस्टम अधिकारियों की टीम जिसमें दो सुपरिटैंडेंट व इंस्पैक्टर शामिल था, जिन्होंने इन कंटेनरों को पास कर दिया। पास करने के बाद कंटेनरों को ट्रेन के जरिए मुद्रा पोर्ट पर भेज दिया गया। जब वहां पर कंटेनरों की स्क्रीनिंग की गई तो उन्हें इन कंटेनरों में भरे सामान पर शक हुआ तो उन्होंने इन्हें खुलवा कर देखा तो कंटेनरों के पीछे लाल चंदन की लकड़ी भरी हुई थी। पता चलते ही मुद्रा पोर्ट पर तैनात अधिकारियों की टीम सर्तक होगी और जांच शुरू कर इन अधिकारियों ने स्थानीय कस्टम अधिकारियों को सूचित किया। पता चलते ही स्थानीय विभाग में अफरा-तफरी मच गई। पता चलने पर स्थानीय अधिकारियों की टीम ने अपने स्तर पर इस मामले को लेकर जांच भी शुरू कर दी है और पता लगाया जा रहा है कि इस मामलें में किस स्तर पर गलती हुई है या फिर जानवूझ कर इन्हें आगे भेजा गया है। अभी इस मामले को लेकर वहां पर इंवेस्टीगेशन चल रही है। वहां से रिपोर्ट आने पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच निष्पक्षता से होगी। इस मामले की पहले रिपोर्ट ली जाएगी कि ऐसा किसकी लापरवाही से हुआ है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़