गौरव सोलंकी की रिपोर्ट
कोटा । ट्यूशन टीचर के नाबालिग की हत्या करने के मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है। अब कुछ नए फेक्ट्स निकलकर सामने आए हैं। इनसे पुलिस भी हैरान है कि आरोपी ने किस हद तक हत्या की प्लानिंग की थी। पूछताछ में आरोपी गौरव जैन ने पुलिस को ये भी कहा कि वो मेरी नहीं तो किसी की नहीं हो सकती थी। पहले ही तय कर लिया था कि अगर मना करेगी तो उसे मार देगा। वहीं, भागने के लिए लड़की बनने के वीडियो देखे। 5 दिन तक मेकअप करने के तरीके भी सीखे।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गौरव जैन छात्रा की हत्या को लेकर पूरी तरह तैयार था। वो पहले ही हत्या करने की ठान चुका था। इसके लिए उसने प्लानिंग भी शुरू कर दी थी। हत्या से लेकर भागने तक की प्लानिंग उसने की। इसके लिए एक नहीं दो प्लान बनाए। पहला प्लान ट्रेन से भागने का था। वहीं दूसरा बस से। ताकि एक प्लान फेल हो तो दूसरे की मदद से वह पुलिस से बचता रहे। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह छात्रा को बहुत पंसद करता था। उसने 13 फरवरी को उसे प्रपोज किया। उसने पहले से तय कर रखा था कि अगर छात्रा नहीं मानेगी तो उसकी हत्या कर देगा। घर में रखे नाड़ों को जमा कर कमरे में ही रखा। हत्या के लिए उसे एकांत चाहिए था। उसे पता था कि 13 फरवरी को एक शादी है। इसमें घरवालों को जाना है। इसलिए उसने वही दिन हत्या के लिए चुना।
एक दिन पहले छावनी में करवाई थी टिकट बुक
आरोपी ने हत्या से एक दिन पहले ही छावनी चौराहे पर ट्रेवल एंजेसी पर खुद जाकर बस टिकट बुक करवाई थी। मीनाक्षी नाम से उसने हरिद्वार की टिकट बुक करवाई। आरोपी ने भागने के लिए भी दो प्लान बनाए थे। बस के अलावा उसने ट्रेन से भागने का बैकअप प्लान भी तैयार कर रखा था। उसके दिमाग में था कि अगर पुलिस को लेट तक पता लगेगा तो वह ट्रेन से फरार हो जाएगा। अवध एक्सप्रेस से उसके भागने की योजना थी। पुलिस को घटना का पता पहले चल गया। इसलिए प्लान बी के अनुसार एन वक्त पर आरोपी ने प्लान चेंज कर दिया। उसने बस से ही भागने की योजना बनाई।
पुलिस को पाटन रूट पर उलझाने की थी योजना
आरोपी को पता था कि पुलिस सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी। ऐसे में उसने भागने के लिए स्कूटी का इस्तेमाल किया। आरोपी गौरव जैन ने रंगपुर में जिस पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाया था, वहां के सेल्समैन से उसने जानबूझकर केशोरायपाटन का रास्ता पूछा। ताकि पुलिस जब सीसीटीवी खंगालते हुए यहां पहुंचे तो पुलिस को यही जानकारी मिले कि वह केशोरायपाटन की तरफ गया है। पुलिस उसी रूट और पाटन में उसकी तलाश में बिजी हो जाए। वह आसानी से फरार हो जाए। पाटन के गामछ में उसने स्कूटी खड़ी कर लड़की का हुलिया बनाया। उसके बाद पाटन से फिर कोटा के नयापुरा पहुंचा। बस से फरार हो गया।
यूट्यूब पर ली ट्रेनिंग
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लड़की का मेकअप करने के लिए उसने यूटयूब पर वीडियो देखा था। उसमें कैसे लड़कियां कपड़े पहनती हैं। किस तरह से स्कार्फ बांधती है, लड़कियों के चलने का तरीका, बाल बनाने का तरीका उसने सीखा। करीब पांच दिन तक कई बार उसने प्रैक्टिस की। इसलिए ही पाटन से लिफ्ट लेकर वह आसानी से कोटा के नयापुरा तक पहुंच गया। यहां भी ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस के बाहर करीब एक घंटे खड़ा रहा। उसके लड़की नहीं होने का किसी को शक नहीं हुआ। खुद महिला पुलिसकर्मियों को भी हैरानी है। उसने लड़की का मेकअप इतने अच्छे तरीके से किया कि कोई उस पर शक न कर सके।
उसे पता था वापस कोटा आने का फुटेज नहीं चेक करेगी पुलिस
आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए भदाना का रूट चुना। पाटन से वापस नयापुरा आया। उसे लगा था कि पुलिस पाटन से बूंदी रोड पर पाटन चौराहे तक का सीसीटीवी खंगालेगी। पुलिस ये मानकर चलेगी कि आरोपी वापस कोटा में नहीं आएगा। इसलिए ही वह वापस कोटा के नयापुरा चौराहे पर लड़की के वेश में आया। हालांकि पुलिस ने नयापुरा चौराहे के फुटैज चैक किए तब भी आरोपी को पहचान नही पाई। क्योंकि वह लड़की के मेकअप में था। फिलहाल अधिकारी आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रहे है। केस ऑफिसर स्कीम में लेकर आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलवाने की कोशिश पुलिस की है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."