ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
रायबरेली: विधानसभा चुनावों के तारीखों का एलान होने के बाद माननीयों के द्वारा क्षेत्र में किये गए विकास के दावों की पोल खोली जा रही है। इसी कड़ी में रायबरेली के बछरावां विधानसभा के सुलखियापुर गांव में नाराज ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है। गांव की ओर जाने वाली सड़क को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है और वोट का बहिष्कार करते हुए “सड़क नहीं तो वोट नहीं” की होर्डिंग लगाकर मतदान का बहिष्कार किया है।
तस्वीरों में “सड़क नहीं तो वोट नहीं” के बैनर व होर्डिंग्स के साथ खड़े ये ग्रामीण रायबरेली के बछरावां विकासखंड के सुखलिया गांव के है, जो लम्बे समय से गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग के न बनने से परेशान है और इसके लिए क्षेत्रीय विधायक से लेकर से डिप्टी सीएम व सीएम तक गुहार लगा चुके है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। थकहार उन्होंने मतदान बहिष्कार करने का मन बना लिया और साफ कह दिया कि अगर गांव की सड़क नहीं बनती तो वो वोट नही देंगे।
बता दें कि माइनर के किनारे से जा रहा यह कच्चा रास्ता सुलखिया पुर गांव का है। बारिश के दिनों में इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो जाता है। बताया जा रहा है कि बरसात के दिनों में इस रास्ते से गुजरने वाले लोग कई बार हादसे के शिकार हो जाते हैं। इस गांव की हालत तब से है, जब से राज्य में सपा की सरकार थी। उस दौरान भी सपा के ही विधायक यहां से चुने गए थे, लेकिन इस रास्ते की कायाकल्प न तब सुधरी और नहीं अब।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."