हिमांशु मोदी की रिपोर्ट
कामां कस्बे स्थित राजकीय महाविद्यालय में 4 नवंबर 2025, मंगलवार को एक विशेष निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी’ विषयों पर केंद्रित होगी। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित करना है।
निबंध के लिए शब्द सीमा 600 शब्द और समय सीमा 90 मिनट निर्धारित की गई है। महाविद्यालय स्तर पर चुने गए तीन सर्वश्रेष्ठ निबंध जिला स्तर के लिए भेजे जाएंगे, जहां से राज्य स्तर की प्रतियोगिता हेतु चयन होगा।
राज्य स्तर पर विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार दिए जाएंगे — प्रथम स्थान पर आने वाले को 21,000 रुपए, द्वितीय स्थान पर 11,000 रुपए और तृतीय स्थान पर 5,100 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, कुल 18 प्रतिभागियों को 1,000 रुपए की सांत्वना राशि दी जाएगी।
सभी प्रतिभागियों को राजकीय महाविद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे, जबकि राज्य स्तर के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की ओर से दिए जाएंगे। प्रतिभागी विस्तृत जानकारी के लिए आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Keywords: निबंध प्रतियोगिता 2025, विकसित भारत 2047, आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी अभियान, राजकीय महाविद्यालय कामां, शिक्षा समाचार राजस्थान, कॉलेज प्रतियोगिता पुरस्कार







