ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र के भवानीगंज इलाके में मस्जिद में मौलवी की नियुक्ति को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस संघर्ष में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना के बारे में क्षेत्राधिकारी ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मौलवी बनने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मारपीट शुरू हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया और घायलों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मस्जिद में मौलवी की नियुक्ति के समय एक पक्ष में हाफिज पुत्र रहमतुल्लाह और उनके समर्थक थे, जबकि दूसरे पक्ष में कमरुद्दीन पुत्र करीमुल्ला और उनके सहयोगी थे।
मौलवी बनने के मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। इस मारपीट में हाफिज और उनके भाई जमील पुत्र रहमतुल्लाह के साथ मुमताज पुत्र शब्बीर भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच विवाद काफी गंभीर हो गया था। पहले पक्ष से हाफिज, उनके भाई जमील, महमूद, नसीम, मुमताज, मिराज, नौशाद, और शकीरा बानो शामिल थे।
वहीं, दूसरे पक्ष में कमरुद्दीन, मैनुद्दीन, पीर मोहम्मद, शाजेब, अमरुद्दीन, अनवर, और तौकीर शामिल थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."