Explore

Search

November 1, 2024 9:04 pm

आजमगढ़ महोत्सव 2024 : जिले की सांस्कृतिक धरोहर के उत्सव की तैयारियों पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

2 Views

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी 18 से 22 सितंबर तक आयोजित होने वाले 5 दिवसीय “आजमगढ़ महोत्सव 2024” की तैयारियों पर चर्चा की गई। 

इस बैठक में जिले के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी जनपद स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आजमगढ़ महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाएगा। 

यह महोत्सव जिले की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और कला का उत्सव होगा, जिसमें रंगमंच, संगीत, नृत्य और चित्रकला के माध्यम से विभिन्न कला रूपों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही, यह महोत्सव आजमगढ़ की पारंपरिक कला, शिल्प, और रीति-रिवाजों को भी प्रदर्शित करेगा। 

जिलाधिकारी ने सभी को महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया और बताया कि इस बार के महोत्सव में बच्चों, युवाओं, और बुजुर्गों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने विशेष रूप से जिले से बाहर रहने वाले आजमगढ़ वासियों से इस महोत्सव में शामिल होने की अपील की।

महोत्सव की प्रमुख गतिविधियों में ऑडिशन राउंड (गायन और नृत्य प्रतियोगिता), कला प्रतियोगिताएं (मेहंदी, पेंटिंग, रंगोली, वॉल पेंटिंग), साहित्यिक संगोष्ठी, और अन्य मनोरंजन कार्यक्रम शामिल होंगे। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इन कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण 5 सितंबर से ऑनलाइन और हरिऔध कला केंद्र पर उपलब्ध होगा, और फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 तय की गई है।

महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे बैंड नाइट, ग़ज़ल, कॉमेडी नाइट, ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट, बॉलीवुड नाइट, और भोजपुरी नाइट का आयोजन किया जाएगा। 

महोत्सव का समापन 22 सितंबर को रात 10 बजे पुरस्कार वितरण और आतिशबाजी के साथ होगा।

बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, पवन सिंह, डॉ. सुभाष सिंह, डॉ. अलका सिंह, विवेक पांडेय और गांधीगिरी टीम के सदस्य मौजूद थे।

सभी ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए और महोत्सव में सक्रिय भागीदारी की इच्छा जताई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."