Explore

Search
Close this search box.

Search

14 January 2025 7:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

होने लगे किनारे…भाजपा की डगमगाती नैया और नितीश का ऐसा ऐलान… सांसे फूलने लगी भाजपाईयों की

60 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसने बीजेपी के माथे पर शिकन ला दी है। उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी एंट्री की तैयारी कर ली है। नीतीश कुमार ने पार्टी के नेताओं को यूपी में संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

इस जिम्मेदारी को पार्टी नेता श्रवण कुमार को सौंपा गया है, जो नीतीश कुमार की सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री हैं। श्रवण कुमार ने हाल ही में लखनऊ जाकर पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने यूपी में जेडीयू के संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया।

जेडीयू की यूपी में एंट्री से एनडीए के भीतर दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यूपी में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी बिहार में जेडीयू के साथ गठबंधन में है। 

अगर जेडीयू यूपी में चुनाव लड़ती है, तो यह बीजेपी के लिए चिंता का विषय बन सकता है। यूपी में 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और जेडीयू का इस चुनाव में हिस्सा लेना बीजेपी के साथ उसके रिश्तों में खटास ला सकता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़