ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
आगरा के फतेहपुरसीकरी कस्बे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ मुस्लिम युवक थाना परिसर में अपने किए के लिए माफी मांग रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि ये युवक खुलेआम कान पकड़कर माफी मांग रहे हैं।
घटना की पृष्ठभूमि
पुलिस के अनुसार, ये युवक फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाते हुए पकड़े गए थे। बुधवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान इन युवकों ने “फिलिस्तीन जिंदाबाद” के नारे लगाए थे।
नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने देर रात युवकों को गिरफ्तार किया और उन्हें थाने लाकर माफी मंगवाई। इस मामले में कुल 15 आरोपी हैं, जिनमें से 14 आरोपियों को एसीपी कोर्ट में पेश किया गया।
पुलिस की प्रतिक्रिया
डीसीपी ग्रामीण पश्चिम सोनम कुमार के अनुसार, मुहर्रम के जुलूस के दौरान बुधवार शाम को फतेहपुरसीकरी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी।
देर शाम कस्बे के मुख्य बाजार से मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। बुलंद दरवाजा के पास स्थित बस्ती के युवक ताजिये लेकर तेहरा गेट के करबला में जा रहे थे।
जैसे ही मुख्य बाजार में पहुंचे, युवकों ने एक स्थान पर रुककर “फिलिस्तीन जिंदाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए।
वायरल वीडियो और गिरफ्तारियां
नारे लगाते युवकों का वीडियो देर रात सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। 1 मिनट 15 सेकंड के इस वीडियो में युवक एक घर के सामने खड़े होकर जोर-जोर से नारे लगा रहे थे।
वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और नारेबाजी करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी गई। देर रात मुकदमा दर्ज करके सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
माफी मांगने की घटना
गिरफ्तार किए गए युवकों को थाने लाकर उनसे खुलेआम माफी मंगवाई गई। आरोपियों ने कान पकड़ते हुए सामूहिक माफी मांगी और कहा कि जुलूस के दौरान गलती से “फिलिस्तीन जिंदाबाद” के नारे लग गए थे। इसके लिए वे माफी मांगते हैं और भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे।
आरोपी और कोर्ट में पेशी
गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम इस प्रकार हैं: राहुल पुत्र इकराम, अब्दुल वहाब पुत्र अकील, मोहम्मद जुनेद पुत्र सलीम, इमरान पुत्र मोइयो, शौकीन पुत्र इकराम, जुबेर पुत्र यीशुव, अल्ताफ पुत्र इकराम, कपिल पुत्र इकराम, मुक्कू उर्फ मुकीम पुत्र मोहम्मद चांद, कासिम पुत्र साबिर, आशिक पुत्र चम्मू, नदीम पुत्र इसरार, चांद पुत्र चग्गो, मोहसिन पुत्र आमीन। इन सभी को एसीपी कोर्ट में पेश किया गया।
आगरा में फतेहपुरसीकरी कस्बे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना परिसर में ही कुछ मुस्लिम युवक अपने किए के लिए कान पकड़कर खुलेआम माफी मांग रहे हैं। आखिर इनकी खता क्या है?
पूरी खबर यहां पढ़ेंhttps://t.co/jHN5KBPqP1 pic.twitter.com/9irXzOxgvD
— yogesh hindustani (@yogeshhindustan) July 19, 2024
इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की नारेबाजी या सामाजिक माहौल को बिगाड़ने वाली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."