Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 1:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा हादसा, प्रदेश का पहला सिग्नेचर ब्रिज टूटा

46 पाठकों ने अब तक पढा

हिमांशु नौरियाल की रिपोर्ट

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड में स्थित बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास बृहस्पतिवार को एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढह गया। 

इस घटना की पुष्टि एक अधिकारी ने की और बताया कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। 

राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता तनुज कांबोज ने बताया कि पुल का फ्रेम का एक हिस्सा गिर गया है। यह पुल चारधाम सड़क परियोजना के अंतर्गत लगभग 67 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है और पिछले तीन वर्षों से निर्माणाधीन है। 

सौभाग्यवश, जब यह हादसा हुआ, उस वक्त वहां कोई मजदूर नहीं थे, जिससे जनहानि होने से बच गई। 

यह उल्लेखनीय है कि दो साल पहले भी पुल की बुनियाद तैयार करते समय सरिया गिर गई थी। तनुज कांबोज ने बताया कि इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुल का निर्माण एक निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है और इसका फ्रेम लोहे के एंगलों को जोड़कर बनाया जा रहा था। 

रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि पुल के एक हिस्से के ढहने की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आरसीसी कंपनी के परियोजना प्रबंधक रूपेश मिश्रा से जानकारी प्राप्त की। 

कुल मिलाकर, यह घटना निर्माणाधीन पुल के सुरक्षा मानकों और गुणवत्ता पर सवाल खड़े करती है और इसकी गहन जांच आवश्यक है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़