हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के परिणाम ने एक बार फिर से चौंका दिया है। देश में पहले ही शुरुआती रुझानों में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला हो लेकिन छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 2019 से बेहतर प्रदर्शन किया है। कोरबा लोकसभा सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर बीजेपी निर्णायक बढ़त की तरफ आगे बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार भूपेश बघेल भी पीछे चल रहे हैं।
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 09 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार बीजेपी 10 सीटों पर बढ़त हासिल किए हैं। बीजेपी ने इस बार अपने 9 में से 7 सांसदों के टिकट काट दिए थे। केवल दो ही सीटों पर बीजेपी ने अपने सांसदों को रिपीट किया था।
हॉट सीट पर पिछड़े दिग्गज
राज्य की हॉट सीट पर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पिछड़ गए हैं। भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू समेत कई नेता पीछे चल रहे हैं।
वहीं, बीजेपी की सीनियर लीडर सरोज पांडेय भी कोरबा लोकसभा सीट से पीछे चल रही हैं। बीजेपी और कांग्रेस के बीच कई सीटों पर रोचक मुकाबला है। बता दें कि छह महीने पहल हुए विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."