Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मंगल का दंगल किसके नाम… कमल या साइकिल?…चुनावी मंगल ने लड्डू बूंदी की भारी मांग 

48 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़े मंगल के साथ ही लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने के चलते लड्डुओं और बूंदियों के ऑर्डर सोमवार देर शाम तक दिए जाते रहे। मिठाई दुकानदार भी मांग को देखते हुए तैयारी में जुटे रहे। बड़े मंगल पर होने वाले भंडारों और प्रसाद के साथ ही जीत के जश्न के दौरान बांटे जाने के लिए लोग कई-कई किलो लड्डुओं के ऑर्डर दे रहे हैं। मिठाई की दुकानों के साथ ही हलवाइयों के पास ऑर्डरों की भरमार है।

जानकारों के अनुसार मंगलवार को पांच हजार किलो से ज्यादा लड्डुओं के ऑर्डर मिल चुके हैं। खासतौर पर लखनऊ सीट से बीजेपी प्रत्याशी की जीत तय मानते हुए पार्टी पदाधिकारियों ने मारामारी से बचने के पहले से ऑर्डर दे दिए हैं।

यूपी में बीजेपी 34 सीटों पर आगे चल रही है। सपा के प्रत्‍याशी 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस के 6 प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं। रालोद के दो प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद की पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथे राउंड में वाराणसी सीट से आगे हो गए हैं। वह 463 वोटों से चल रहे हैं। कांग्रेस के अजय राज पीछे हो गए हैं।

जौनपुर में भाजपा आगे चल रही है। भाजपा प्रत्‍याशी कृपाशंकर सिंह को 9414 और सपा के बाबू सिंह कुशवाहा को 8,027 वोट मिले हैं। 1387 वोटों से कृपाशंकर सिंह आगे चल रहे हैं।

बुलंदशहर में तीसरी राउंड की गिनती पूरी। भाजपा के भोला सिंह को 28166 वोट मिले, कांग्रेस के शिवराम ने 13650 वोट किए हासिल। भाजपा के भोला सिंह कांग्रेस के शिवराम वाल्मीकि से 14516 वोटों से आगे। सिर्फ 5246 वोट पा सके बसपा के गिरीश चंद जाटव।

मेरठ में पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल को 868 , सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा को 7256 , बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी 43 । सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा 6388 मतों से आगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़