सुरेंद्र मिन्हास की रिपोर्ट
चान्दपुर:– कल्याण कला मंच की मासिक बैठक गत दिन बामटा पंचायत के बध्यात गांव के साकेत होम स्टे के हाल में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य जीत राम सुमन ने की, जबकि घुमारवीं की वीना वर्धन और बिलासपुर के रविंदर शर्मा विशेष अतिथि के रुप में शामिल हुए । मंच संचालन राकेश मन्हास ने किया ।
बैठक में लिये मुख्य फैसलों में झन्डूत्ता तहसील के भन्ज्वानी की कुमारी पूजा को मंच के कार्यालय सचिव की जिम्मेवारी दी गयी जबकि सुशील पुन्डीर परिंदा को मंच के पर्यावरण संसरक्षन योजना का संयोजक बनाया गया।
सोशल मीडिया सेल का प्रभारी राकेश मन्हास को नियुक्त किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन के बाद जीत राम सुमन ने सरस्वती9 वन्दना तथा कैप्टन बीर सिंह चंदेल ने मंगल ध्वनि से समां बांध दिया ।
अपने सम्बोधन में मंच के प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास ने मंच के पंजीकरण की वर्तमान स्थिति तथा हिन्दी बाल कविता संग्रह पुस्तक के लिये रचनाएं आमंत्रित करने का समय एक माह निश्चित किया गया । उन्होने बताया की चार बाल कवियों से पुस्तक के लिये रचनाएं प्राप्त की गई ।
बैठक में अमरनाथ धीमान,सुशील पुन्डीर,जीत राम सुमन, बिरी सिंह चंदेल, सुरेन्द्र मिन्हास,रविंद्र शर्मा,रविंद्र कमल , कुमारीआशा,राकेश मन्हास, गायत्री देवी, अजय सौरव,वीना वर्धन,कुमारी पूजा सहित बीस के करीब सदस्य शामिल हुए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."