Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 5:17 pm

लेटेस्ट न्यूज़

माँ की ममता पर 1500 रुपए भारी ; राशन पर मां ने खर्च दिए रुपए तो ईंट मार कर माँ की जान ले ली बेटे ने

55 पाठकों ने अब तक पढा

सुमित गुप्ता की रिपोर्ट

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मां-बेटे प्यार भरे रिश्ते को कंलकित करने वाला मामला सामने आया है। एक मां की ममता पर 1500 रुपये का वजन भारी पड़ गया।

दरअसल यहां एक बेटे ने सिर्फ 1500 रुपये के लिए अपनी मां को ईंट से मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने कुछ घंटों की तलाश के बाद आरोपी बेटे को धर दबोचा।

मां को बेरहमी से उतारा मौत के घाट

यह मामला बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र के पटैता ग्राम पंचायत का है। आरोपी बेटे की पहचान प्रेम यादव उर्फ सलसलहा यादव के रूप में हुई है। कोटा थाना की पुलिस ने बताया कि 29 मई को उन्हें जानकारी मिली कि पटैता ग्राम पंचायत के कोरीपारा में एक महिला की खून से लथपथ लाश मिली है।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। शुरुआती जांच में परिजनों से पता चला कि महिला के बेटे ने ही अपनी मां को इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतारा है। मृतक महिला की पहचान कुंती बाई (60) के रूप में हुई है।

मां ने राशन पर खर्च कर दिए 1500 रुपये

महिला के परिजनों ने बताया कि आरोपी सलसलहा यादव अपनी मां की हत्या करने के बाद जंगल की तरफ भाग गया।

जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने जंगल को चारों तरफ घेर लिया और लगातार 2 घंटे तक खोजबीन अभियान चलाया। इसके बाद से पुलिस ने पटैता-कोरी जंगल से अरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने मां कुंती बाई से अपने 1500 रुपये मांगे थे। इस पर मां ने कहा कि पैसे राशन खरीदने में खर्च हो गए।

मां का यह जवाब सुनते ही बेटा आग बबूला हो गया और पैसे न देने पर ईट से मां को मारने लगा। बेटा का गुस्सा इतना तेज था कि उनसे ईट से मार-मार मां की जान की ले ली। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़