
97 पाठकों ने अब तक पढा
अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के एक बयान ने फिर से सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैंने कांग्रेस में 32 साल से अधिक समय बिताया है। जब राम मंदिर का फैसला आया, तो राहुल गांधी ने अपने करीबी सहयोगियों के साथ बैठक की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद वे एक महाशक्ति आयोग बनाएंगे और राम मंदिर के फैसले को वैसे ही पलट देंगे जैसे राजीव गांधी ने शाहबानो के फैसले को पलट दिया था।
आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोल दिया है।
ईरानी ने कहा कि आज देश के सामने राहुल गांधी का एक भयावह सच सामने आया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और गांधी परिवार की मंशा है कि अगर उन्हें भी थोड़ी सी ताकत मिल जाए तो वे राम मंदिर का फैसला पलट देंगे। ईरानी ने कहा कि यह मुद्दा सुबह से चल रहा है लेकिन गांधी परिवार की तरफ से एक भी सफाई नहीं आई।
#WATCH | Amethi, Uttar Pradesh: Union Minister and BJP candidate from Amethi Lok Sabha seat, Smriti Irani says, "Today a horrifying truth of Rahul Gandhi has been presented before the country. The intention of Rahul Gandhi and the Gandhi family is that if they get even a little… https://t.co/zgYSjtRrRu pic.twitter.com/x5349rE0zK
— ANI (@ANI) May 6, 2024